पौड़ी, मई 19 -- पुलिस ने कोर्ट परिसर पौड़ी से 40 लीटर डीजल चोरी करने वाले आरोपी को चोरी किए गए डीजल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीती 15 मई को जिला जज कंपाउंड निवासी लव सिंह ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि सोहन लाल ने कोर्ट परिसर पौड़ी से डीजल से भरे हुए दो केन चोरी कर दिए हैं। बताया कि शिकायत पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान जानकारी जुटाने पर पता चला कि डीजल चोरी की घटना को सोहन लाल द्वारा ही अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी सोहनलाल मूल निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश को चोरी किए गए डीजल के साथ मोर्चरी पौड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस...