बहराइच, अक्टूबर 12 -- बहराइच, संवाददाता। घर में खेल रहे बालक ने शनिवार शाम डीजल केन के समीप माचिश की तीली जलाई। जिसके चलते केन में भड़की आग की चपेट में आकर बालक झुलस गया। उसकी चीख पर परिजन दौड़े। आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कालेज लाए। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बनी देख प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। उसे वहां से प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेफर किया गया है। रानीपुर थाने के अचौलिया गांव निवासी ज्ञान प्रताप सिंह खेत में सिंचाई को पंप के लिए डीजल लाकर केन घर में रख सब्जी लाने बाजार चले गए। इसी दौरान उनके आठ वर्षीय बालक किशन केन के पास खेलते हुए माचिस की तीली जलाने लगा। जिससे डीजल केन में आग लगते ही भभका उठा। जिससे बालक के मुंह का आधा चेहरा झुलस गया। बालक की चीख पर परिजन दौड़े, और आग बुझाई। तत्काल एंबुलेंस मंगवाकर झुलसे...