अलीगढ़, अगस्त 18 -- डीजल एग्जास्ट फ्यूल में खपा रहे यूरिया शासन के निर्देश के बाद कृषि विभाग ने जिलेभर के कई प्रतिष्ठानों पर की छापेमार कार्रवाई मुख्य बिंदु n वाहनों में इस्तेमाल होने वाले डीईएफ डीजल एग्जास्ट फ्यूल की आपूर्ति का रिकार्ढ खंगाला n आशंका, किसानों से सस्ते दामों पर यूरिया खरीदकर डीईएफ बनाने में उपयोग किया जा रहा n डीजल एग्जॉस्ट फ्लूड डीजल बीएस-4 और बीएस-6 हैवी मोटर व्हीकल में प्रयोग किया जाने वाला रसायन n डीजल इंजन से निकलने वाले नाईट्रोजन ऑक्साईड गैस को कम करता है, प्रदूषण का स्तर होता है कम अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर आपको सफर के दौरान यूरिया डीईएफ फ्यूल सेंटर खुले दिख जाएंगे। जिले में भी लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर यह सेंटर खुल चुके हैं। अब शासन के निर्देश पर डीईएफ में फसलों में इस्तेमाल होने वाले...