मोतिहारी, अगस्त 2 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ से निपटने के लिए डीजल पम्पसेट से पटवन के लिए किसानों को डीजल अनुदान मिलेगा। इसको लेकर शुक्रवार से कृषि विभाग ने पोर्टल खोल दिया है। धान, मक्का, मौसमी सब्जी, दलहन, तेलहन व औषधीय व सुगंधित पौधों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान मिलेगा। प्रति एकड़ 750 रुपए मिलेगा अनुदान : खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर 75 रुपए प्रति लीटर की दर से 750 रुपए प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जाएगा। प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए किसानों को अनुदान मिलेगा। धान के बिचड़ा की अधिकतम दो सिंचाई के लिए 1500 रुपए डीजल अनुदान मिलेगा। धान, मक्का, मौसमी सब्जी, दलहन, तेलहन, औषधीय व सुगंधित पौधों की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपये की दर से डीजल अनुदान मिलेगा। इस य...