बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- डीएस ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ की बैठक मरीजों के साथ बेहतर वर्ताव व सेवा मुहैया कराने का दिया आदेश बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में गुरुवार को एसीएमओ सह डीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक कर अस्पताल की व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों के साथ बेहतर बर्ताव व चिकित्सीय सेवा मुहैया कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष से अक्सर रुपए लेने की शिकायत आती रहती है। वहां तैनात कर्मी इसका विशेष ख्याल रखें। अनावश्क तौर से वहां कोई न रहे। इमरजेंसी व अन्य वार्डों की साफ सफाई के साथ वहां तैनात कर्मियों की मॉनिटरिंग भी करते रहें। मौके पर सुरजीत कुमार, ममता कुमारी, किरण कुमारी व अन्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...