सिमडेगा, अगस्त 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के डीएस डॉ आनंद खाखा ने सदर अस्पताल में पदस्थापित कर्मियों से ईमानदारी पुर्वक काम करने का निर्देश दिया है। डीएस ने सदर अस्पताल के ड्रेसर एवं ट्रामा वार्ड के कर्मियों से जवाब भी मांगा है। डीएस ने बताया कि सोमवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज को ड्रेसिंग रुम में लाया गया था। जहां एक निजी एंबुलेंस चालक के द्वारा मरीज को निजी अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया। और इस क्रम में चालक के द्वारा ड्रेसर एवं अन्य कर्मियों के साथ दुव्यर्वहार भी किया गया था। डीएस ने डयूटी में तैनात कर्मियों से बयान दर्ज करवाने का निर्देश दिया है ताकि दोषी चालक पर कार्रवाई की जा सके। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...