कटिहार, सितम्बर 1 -- कटिहार, निज संवाददाता। डीएस कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 31 अगस्त को साइकिलिंग का आयोजन किया गया। नेतृत्व कई लंबी साइकिलिंग यात्रा कर चुके छात्र एक्स अंडर ऑफिसर प्रशांत कुमार ने किया। मास्टर ट्रेनर मोहम्मद साहिल ने साइकिलिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जापान और यूरोप के कई देश में लोग पैदल चलना और साइकिल चलाना गर्व महसूस करते हैं। कुछ देशों में राष्ट्राध्यक्ष साइकिल से अपने कार्यालय आते हैं। स्वास्थ्य परक जीवन शैली अपना कर ही हम मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। प्रतिभागियों में अंडर ऑफिसर प्रशांत कुमार साह, मोहम्मद शाहनवाज, करण कुमार, रवि कुमार, मोहम्मद वाशिक, मोहित कुमार ,निशांत कुमार साह आदि छात्र शामिल थे। प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं ...