कटिहार, जुलाई 20 -- कटिहार। पूर्णिया विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रधानाचार्यो की विभिन्न महाविद्यालयों में योगदान को लेकर लॉटरी सिस्टम को अपनाया गया। डीएस कॉलेज कटिहार के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के स्नातकोत्तर जूलॉजी विभाग में कार्यरत डॉक्टर प्रशांत कुमार का चयन हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा नाम चयनित होने के बाद नव नियुक्त प्राचार्य 19 जुलाई को डीएस कॉलेज आए। निवर्तमान प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा प्राचार्य कक्ष में बुके देकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। डॉ मदन कुमार झा, प्रोफेसर एसके उपाध्याय, डॉ अनवर हुसैन, डॉ ए ए ओंकार,शंभू कुमार यादव, नितेश कुमार ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। नए प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर और विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। आधारभूत संरचना और छात्र-छात्राओं की संख...