मोतिहारी, जुलाई 1 -- मोतिहारी। डीएस डॉ. विजय कुमार वर्मा सोमवार को सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृति पर सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन आईएमए हॉल में किया गया। अध्यक्षता सीएस डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने की। मौके पर मौजूद एसीएमओ जीडी तिवारी, डीईओ शरद चंद्र शर्मा आदि ने काम की सराहना की। पंकज कुमार, डॉक्टर कुमार अमृतांशु , डॉक्टर अजय कुमार , डॉक्टर अनुप पाठक सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे, सेवा निवृत्त डॉक्टर आर के वर्मा सहित दर्जनों डॉक्टर और सदर अस्पताल के स्टॉफ, प्रधान सहायक संजय कुमार , रवि मिश्र आदि थे। सबने डीएस के कार्य की प्रशंसा की। सेवानिवृत डीएस डॉक्टर विजय वर्मा ने सीएस सहित स्टॉफ और डॉक्टर के सहयोग की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...