गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चल रही सीनियर क्रिकेट लीग में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। अल्फा मैदान में वेदांत अकादमी और डीएस अकादमी के बीच मैच हुए जिसमें डीएस अकादमी 10 विकेट से विजेता बनी। वेदांत अकादमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। टीम 38.1 ओवर में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रियांशु शर्मा ने 47 और दक्ष शर्मा ने 36 रन बनाए। दूसरी टीम से यथार्थ ने तीन, कार्तिक और भास्कर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएस क्रिकेट अकादमी ने 14.1 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 145 रन बना लिए। कप्तान ओम सैनी ने नाबाद 78 और विकास चौहान ने नाबाद 60 रन की पारी खेली। ओम सैनी मैन ऑफ द मैच बने। वहीं दूसरा मैच टीएनएम ट्रस्ट मैदान पर टीएनएम अकादमी और विजय भव अकादमी के बीच हुआ। विजय भव अकादमी 18.4 ओवर में 138 रन बन...