नोएडा, अगस्त 5 -- सड़क का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्थानीय लोग जल्द मरम्मत कराने की मांग कर रहे नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) मार्ग कई स्थानों पर टूट गया है। सबसे खराब हालत सेक्टर-41 आगहापुर गांव और सेक्टर-49 बरौला गांव के सामने डीएससी रोड की है। गांव के सामने टूटी सड़क का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीएससी सड़क पर सेक्टर-41 आगहापुर गांव से सामने से लेकर सेक्टर-82 पेट्रोल पंप के पास नाले तक एलिवेटेड रोड बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य अंतिम चरण में है। एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क काफी टूटी पड़ी है। इससे राहगीरों को निकलने में दिक्कत आ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही है। कई बार दोपहिया चालक सड़क में बने गडढ़ो में गिर भी चुके हैं। सेक्टर-100 सेंचुरी अ...