रिषिकेष, नवम्बर 19 -- निर्मल आश्रम दीपमाला में दो दिवसीय सहोदया इंटर स्कूल एथलेटिक मीट - 2025 में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। अंडर-14 में अनिरुद्ध ध्यानी और आराध्या रावत, अंडर-19 में अक्षत लसियाल और प्रिया पोखरियाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। ओवर ऑल अंडर -14 एवं अंडर-19 में डीएसबी स्कूल विजेता और एनडीएस को उप विजेता बना। बुधवार को निर्मल दीपमाला स्कूल में चल रहे दो दिवसीय सहोदया एथलेटिक मीट के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले हुए। ट्रैक इवेंट में 100 मीटर अंडर-14 बालक तथा बालिका वर्ग' में अनिरुद्ध ध्यानी, एकलव्य, निखिल रौथाण व आराध्या, सुहानी, गीतिका ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-19 'की 100 मीटर बालिका तथा बालक वर्ग में प्रिया, संजना, प्रियांशी राणा और अवेश, अक्षत, आरुष ने क्रमश: स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त किया। 1500 मीट...