हल्द्वानी, दिसम्बर 30 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से दो दिसंबर से आयोजित विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा डीएसबी परिसर में मंगलवार को प्रथम पाली में 418 छात्रों ने परीक्षा दी l परिसर में प्रथम पाली में स्नातक, स्नातकोत्तर और स्ववित्तपोषित और सामान्य कोर्स की मुख्य एवं बैक परीक्षा आयोजित की गई l परिसर में दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है l परीक्षा प्रभारी डॉ.दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 428 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें 418 ने परीक्षा दी। आठ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...