नैनीताल, दिसम्बर 17 -- नैनीताल। छात्रसंघ की ओर से 21 दिसंबर को डीएसबी परिसर में नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें कुविवि के सभी डिग्री कॉलेजों और परिसरों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। छात्र महासंघ के आशीष कबड्वाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक कॉलेज एक सोलो, एक डुएट और एक ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सकते हैं। सोलो डांस के लिए तीन मिनट, डुएट के लिए चार और ग्रुप डांस के लिए पांच मिनट का समय दिया जाएगा। ग्रुप डांस में कम से कम छह प्रतिभागी होने चाहिए। प्रतिभागियों को 20 दिसंबर तक अपना पंजीकरण कराना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...