नैनीताल, मई 17 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में छात्र गतिविधियों को नया आयाम देने और युवाओं के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बहुआयामी छात्र क्लब 'संक्रांति' की औपचारिक स्थापना की गई है। क्लब का उद्देश्य छात्रों को नेतृत्व कौशल, टीम भावना और विश्वविद्यालयीय उत्तरदायित्व का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। साथ ही, यह क्लब रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और अकादमिक संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेगा। क्लब के अध्यक्ष डॉ. रीतेश साह ने बताया कि 'संक्रांति युवाओं को रचनात्मक ऊर्जा, संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का मंच प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...