नैनीताल, नवम्बर 23 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में कुमांऊ विश्वविद्यालय नैनीताल और सेतु आयोग की ओर से एआई सेंटर की स्थापना की जाएगी। इस सेंटर से छात्रों को एआई से रूबरू कराया जाएगा। जल्द ही सेतु आयोग की ओर से परिसर का निरीक्षण किया जाएगा। कुविवि लगातार छात्रों को रोजगारपरक कोर्सों से जोड़कर स्वालंबी बनाने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में कुविवि की ओर से सेतु आयोग से एमओयू कर एआई सेंटर स्थापित किया जाएगा। ताकि छात्रों को कॉलेज में ही एआई की नई तकनीकों का ज्ञान मिल सके। कुविवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बताया कि डीएसबी परिसर में सेतु आयोग के साथ मिलकर एआई सेंटर स्थापित करने की योजना बानाई जा रही है। आज का समय एआई का है, ऐसे में छात्रों के पाठ्यक्रम में एआई को शामिल करने के लिए इस सेंटर की स्थापना की जा रही है। सेतु आयोग के परिसर ...