हल्द्वानी, फरवरी 17 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में सोमवार को विशेष मछली बाजार का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि यह बाजार सोमवार से एक अनूठी पहल के तहत जंतु विज्ञान के छात्र स्वयं उत्पादित मछलियों को बेचेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और मत्स्य पालन के क्षेत्र में उनकी रुचि को बढ़ावा देना है। मछली पालन विभाग के छात्रों द्वारा तैयार की गई विभिन्न प्रकार की मछलियों को परिसर में मौजूद शिक्षकों, छात्रों और अन्य कर्मचारियों के लिए बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। प्रो. बिष्ट ने बताया कि यह गतिविधि छात्रों को उद्यमशीलता के साथ-साथ मत्स्य पालन व्यवसाय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारिया प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों को ...