नैनीताल, अप्रैल 12 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में पेयजल समस्या दूर नहीं हो पाई है। परिसर में लगे वाटर कूलर सूखे पड़े हैं। बीते चार दिनों से पेयजल की समस्या बरकरार है। छात्र नेता देव चौहान ने बताया कि पिछले माह भी परिसर में पेयजल की समस्या हो रही थी। लाइनें क्षतिग्रस्त होने पर उनकी मरम्मत को परिसर में एक प्लंबर की नियुक्ति की मांग की गई थी। लेकिन अब तक प्लंबर की नियुक्ति नहीं की जा सकी। कहा कि परिसर में चल रहे मरम्मत कार्य के कारण कई जगहों पर नल टूटे हैं। इस कारण परिसर में पेयजल आपूर्ति बाधित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...