मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दरभंगा के मूल निवासी डीएसपी मुत्तफिक अहमद को एएसपी में प्रमोशन मिला है। वह लंबे समय तक मुजफ्फरपुर में डीएसपी पूर्वी के रूप में कार्यरत रहे। अभी पटना में विशेष सशस्त्र पुलिस में वरीय पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। प्रमोशन मिलने के बाद विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट प्रमोद कुमार यादव ने उन्हें विशेष टैग लगाते हुए मुबारकबाद दी। दरभंगा के लोवाम के मूल निवासी मुत्तफिक अहमद मुजफ्फरपुर, बिहार शरीफ, पटना आदि जिलों में डीएसपी के तौर पर काम कर चुके हैं। मुजफ्फरपुर से भी बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें प्रमोशन पर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...