आरा, मई 19 -- जगदीशपुर/बिहिया। निज संवाददाता जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने अनुमंडल थाना क्षेत्र में गश्ती दल का जायजा लिया और चौकसी बरतने की नसीहत दी। डीएसपी ने जगदीशपुर थाना पहुंच सिरिस्ता से लेकर गश्ती, संतरी और ओडी पदाधिकारी की जांच की और पूछताछ की। इस दौरान नयका टोला मोड़ के समीप 112 टैब का अवलोकन किया। इसके बाद बिहिया बाजार के समीप गश्ती दल पर तैनात पीएसआई रामस्वरूप यादव व एएसआई राजू पांडे से पूछताछ कर गश्ती रजिस्टर का अवलोकन किया। सभी थानों की गश्ती गाड़ी एवं 112 गाड़ी का लोकेशन लिया गया और ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति चेक की गई। मौके पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार सहित कई थे। अधिवक्ता ने हरा पेड़ काटने की शिकायत की पीरो। बार एसोसिएशन के सदस्य राजेश सिंह ने नगरा...