आरा, मार्च 17 -- जगदीशपुर। डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने सोमवार को नगर के विभिन्न बैंकों का जायजा लिया। इसे लेकर अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि डीएसपी ने बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंकों की ब्रांच की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। दलिपपुर व आयर सहित कई बैंकों का अलार्म सिस्टम ठीक करने का निर्देश दिया। सीसीटीवी कैमरा और सिक्योरिटी गार्ड सहित विभिन्न बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...