बिहारशरीफ, मई 27 -- बिन्द। सदर डीएसपी नुरुल हक ने मंगलवार को स्थानीय थाना का औचक निरीक्षण किया। थाना में लंबित मामलों की जांच की। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह को हत्या समेत अन्य संगीन मामलों का जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया। साथ ही रात्रि गश्ती तेज करने को कहा। उन्होंने शराब तस्करों को गिरफ्तार करने व क्राइम कंट्रोल करने के भी निर्देश दिये। मौके पर एसआई नागेंद्र चौधरी, संतोष कुमार, संदेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...