मोतिहारी, अगस्त 27 -- मोतिहारी, निसं। सिकरहना डीएसपी के रीडर को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया है। निलंबित रीडर सिपाही सुमन कुमार है। एसपी ने बताया कि सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने अपने कार्यालय में प्रतिनियुक्त रीडर सिपाही सुमन कुमार पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन दिया था। इसके आधार पर कार्रवाई की गई है। रीडर पर वादी से पैसे की लेनदेन की शिकायत की जा रही थी। रीडर सुमन कुमार का आचरण कर्तव्यहीनता, मनमानेपन व स्वेच्छाचारिता को प्रतिलक्षित करता है। डीएसपी के प्रतिवेदन के आधार पर उक्त निलंबन की कार्रवाई की गई है। सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि रीडर के विरुद्ध लगातार शिकायत मिल रही थी। कार्यालय की गोपनियता भंग करने का भी आरोप रीडर पर लगा है। कार्यालय कर्मियों के साथ भी उसका व्यवहार सही नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...