कौशाम्बी, मार्च 7 -- करारी थाना क्षेत्र के सनई पर गांव की छोटकी देवी पत्नी स्व. मोतीलाल ने बताया कि गांव में उसकी जमीन है। इसमें पड़ोसी शहजादे, उसकी बेटी सकीना, हिना, पत्नी नसीमा बानो व बेटे नदीम ने कब्जा कर लिया है। अब वह निर्माण करा रहे हैं। इसका विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जानलेवा धमकी देते हैं। पीड़िता ने गुरुवार को इसकी शिकायत डीएसपी मंझनपुर शिवांक सिंह से की थी। उनके निर्देश पर करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे की विवेचना डीएसपी खुद करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...