रांची, जुलाई 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) और रोटरी क्लब की ओर से मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि रक्तदान को जीवनदान कहा गया है, यह न सिर्फ सेवा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक चेतना और मानवीय करुणा का जीवंत उदाहरण भी है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ अभय कृष्ण सिंह ने बताया कि शिविर में संकलित 80 यूनिट रक्त रिम्स के ब्लड बैंक को प्रदान किया जाएगा, जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। शिविर में एनएसएस समन्वयक डॉ शमा सोनाली, डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी, डॉ विनय भरत सहित रोटरी क्लब के भंडारी लाल, दीपक श्रीवास्तव, राजीव मोदी उपस्थ...