रांची, अगस्त 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में मंगलवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें विद्यार्थियों ने सामाजिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विषयों ली गई तस्वीरों को प्रदर्शित किया। मौके पर विद्यार्थियों से फोटोग्राफी के तकनीकी पक्षों पर भी चर्चा की गई और फोटो जर्नलिज्म, मीडिया फोटोग्राफी के व्यावसायिक अवसरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभागीय शिक्षकों सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...