रांची, अप्रैल 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में दो दिवसीय एकलव्य टेक फेस्ट-2025 की शुरुआत बुधवार को हुई। इसमें रांची और आसपास के कई विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और पांच प्रमुख गतिविधियों में अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। पहले दिन- हैकाथॉन, यूआई/यूएक्स डिजाइन, फास्ट कैलकुलेशन, कैप्चर द फ्लैग (सीटीएफ) और रोबो मेज जैसे टेक्निकल इवेंट से छात्रों ने कई तरह के नए तकनीकी नवाचार सीखने का अवसर पाया। छात्रों ने बताया कि इन इवेंट में उन्हें समस्या समाधान, टीम वर्क, समय प्रबंधन व नवीन तकनीकी अनुभव प्राप्त हुए, जो उनके करियर में मूल्यवर्धन करेंगे। मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अनिता कुमारी, डॉ गणेश चंद्र बास्की, डॉ राहुल देव शाह, डॉ जोयति बाला, डॉ प्रियरंजन प्रियदर्शी, श्वेता कुमारी,...