रांची, मार्च 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) और टेक महिंद्रा लिमिटेड के बीच शनिवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इस संयुक्त साझेदारी के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और व्यावहारिक तौर पर सीखने का अवसर मिलेगा, ताकि वे रोजगार के लिए तैयार हो सकें। एमओयू के दौरान विवि की रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह और टेक महिंद्रा के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख प्रत्युष राहुल उपस्थित थे। इस समझौते के अंतर्गत बीसीए, एमसीए और एमएससी कंप्यूटर साइंस/आईटी के विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन, कार्यशालाओं और व्यावहारिक परिय...