लातेहार, जून 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। लातेहार की डीएसओ रश्मि लकड़ा ने काफी कमियां मिलने पर बरवाडीह के सराईडीह जविप्र के डीलर राजू प्रसाद को शो कॉज किया है। उन्होंने 24 घण्टे के अंदर शो कॉज का जवाब देने का निर्देश डीलर को दिया है।विभागीय रिपोर्ट के अनुसार शो कॉज सम्बन्धित पत्र में डीएसओ ने कहा है कि 24 जून को उनके द्वारा उसके जविप्र की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया था। अगस्त महीने के खाद्यान्न ई पॉश मशीन में ऑन लाइन प्राप्ति कर ली गई है, लेकिन बावजूद जविप्र दुकान में भौतिक रूप से खाद्यान्न नही पाया गया। जिससे सुयोग्य लाभूको को खाद्यान्न के लाभ से वंचित पड़ रहा है।दुकान के बाहर खाद्यान्न स्टॉक का बोर्ड नही पाया गया है। सूचना पट्ट भी प्रदर्शित नही पाई गई। दुकान के बाहर काफी गंदगी पाई गई। उन्होंने स्पष्टीकरण का संतोष जनक जवाब नही मिलने पर उक्...