पाकुड़, दिसम्बर 19 -- डीएसओ ने किया लैंप्स का निरीक्षण पाकुड़, प्रतिनिधि। जिले में चल रही धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया के दौरान गुरूवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पाकुड़ प्रखंड स्थित सीतापहाड़ी, पृथ्वीनगर, चेंगाडांगा लैंप्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने अधिप्राप्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता का विस्तृत मूल्यांकन किया। साथ ही केंद्रों पर उपस्थित किसानों को सुविधा एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उपायों की भी समीक्षा की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी केंद्रों का नियमित निरीक्षण और पारदर्शिता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। इसके साथ ही जनता को अधिप्राप्ति प्रक्रिया और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने का निर...