चम्पावत, जुलाई 12 -- लोहाघाट। जिला पूर्ति विभाग ने लोहाघाट के मानाढुंगा आदि क्षेत्रों में राशन विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्ति विभाग ने कार्ड धारकों की समस्याएं सुनी। जिला पूर्ति अधिकारी प्रियंका भट्ट के नेतृत्व में टीम ने मानाढुंगा की सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया। स्टॉक रजिस्टर, वितरण प्रक्रिया तथा लाभार्थियों को मिलने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। डीएसओ ने समय से राशन देने के निर्देश दिए। अनियमितता पर कार्रवाई की चेतावनी दी। यहा पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...