सहरसा, दिसम्बर 3 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। आपूर्ति विभाग के बीएसएफसी गोदाम सौरबाजार से जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा खाद्यान्न लदी जब्त ऑटो गायब हो गया है। चार दिन बीत जाने के बाद भी जब्त ऑटो का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मालूम हो कि बीते 28 नवंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया गया था। जिस दौरान उन्होंने गोदाम से खाद्यान्न लादकर जा रही एक ऑटो को कालाबाजारी के संदेह होने पर रोककर पूछताछ किया। ऑटो में लदे खाद्यान्न का कोई कागजात चालक के पास नहीं था और ओटो चालक भी इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब अधिकारी को नहीं दे पाए। जिसके बाद उक्त जब्त ऑटो को थाना ले जाकर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया और गोदाम को सील कराया गया था। लेकिन जब्त ऑटो...