नैनीताल, अगस्त 12 -- नैनीताल। डीएसए पार्किंग मैदान का समतलीकरण कार्य पूरा हो गया है। मंगलवार से संचालन भी शुरू कर दिया गया है। करीब 350 वाहनों की क्षमता वाली इस पार्किंग से सामान्य दिनों में पालिका को रोज औसतन दो लाख रुपये तक की आय होती है। कर निरीक्षक दीपेंद्र बमोला ने बताया कि समतलीकरण कार्य पूरा हो गया है, अब संचालन शुरू हो गया है। नंदा देवी महोत्सव के दौरान पार्किंग संचालन अस्थायी रूप से बंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...