नैनीताल, जुलाई 15 -- नैनीताल।मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में बारिश के चलते हो रहे जलभराव को देखते हुए खेल विभाग की ओर से इसका समतलीकरण किया जा रहा है। बारिश से यहां जलभराव की स्थिति होती है। ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मैदान में जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा ने यहां सर्वे किया था और अब इसके समतलीकरण का कार्य जारी है। जल्द ही मैदान के समतलीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा जिसके बाद यहां विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...