उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। डीएसएन पीजी कॉलेज में छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन (सीएसजेएमआईएफ) कानपुर और सीथ्रीआई हब, आईआईटी कानपुर के सहयोग से साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला हुई। जिसें शिक्षकों और छात्रों को बढ़ते हुए डिजिटल खतरों जैसे साइबर धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के जोखिम और डेटा चोरी के बारे में जागरूक किया गया। कार्यशाला में निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद राजेश द्विवेदी ने कहा विभिन्न महाविद्यालयों से आए शिक्षकों और छात्रों को कोर्स के प्रति प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम एक रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम है जिसकी जानकारी छात्र और शिक्षक दोनों को होना आवश्यक है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ अमन राज ने पाठ्यक्रम और पीपीटी के माध्यम से शिक्षकों को साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम की बारीकियों को ...