गुमला, दिसम्बर 1 -- गुमला संवाददाता। जिला मुख्यालय से सटे डुमरडीह स्थित ऑक्सब्रिज आरपी विद्यालय में एक छात्र की वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाया। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने मामले को गंभीर मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। 24 नवंबर को हुई जांच में विद्यालय में कई अनियमितताएं भी सामने आईं। नर्सरी से कक्षा 8वीं तक 353 छात्र अध्ययनरत हैं और अभिभावकों से शुल्क वसूला जा रहा था। नर्सरी से यूकेजीRs.550, कक्षा प्रथम से चतुर्थ छह सौ रूपये तथा कक्षा पंचम से 8वीं तक Rs.650 रूपये लेकिन किसी भी रसीद की व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा ट्रस्ट संबंधी दस्तावेजों में संचालन का स्पष्ट उल्लेख नहीं मिला और आय-व्यय अभिलेख भी उपलब्ध नहीं थे। जांच में यह भी पाया गया कि ...