रांची, सितम्बर 24 -- रांची। डीएवी हेहल में बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रातःकालीन सभा में हेड ब्वॉय द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य बिपिन राय के साथ सभी शिक्षकों ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। प्राचार्य ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि स्वच्छता अभियान को पावन दिवस के रूप मनाएं। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...