रांची, जुलाई 5 -- रांची। डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में शनिवार को 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह, एसएसपी चंदन कुमार झा और प्राचार्य बिपिन राय ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कक्षा 10 वीं के 86 विद्यार्थी एवं 12 वीं के 56 विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षा सचिव ने कहा कि समर्पण और लगन से ही उत्कृष्ट कार्य पूरे होते हैं। विद्यार्थियों में अपने अंदर यह भावना विकसित करने की जरूरत है। अगर समर्पण व लगन है तो हर लक्ष्य आसान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...