चतरा, फरवरी 23 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले झालसा के निर्देश पर आज पूरे झारखंड के 72 डीएवी विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब का उदघाटन किया गया। इसमें से चतरा जिलातर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, नॉर्थ कर्णपुरा टंडवा भी शामिल है। उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा रविवार को डीएवी विद्यालय, एनटीपीसी, नॉर्थ करणपुरा, टंडवा में चतरा जिला न्यायालय के सीजेएम विनय कुमार लाल की उपस्थिति में वर्चुअल रूप से लीगल लिटरेसी क्लब का उदघाटन किया। इस क्लब का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं संयोजक सुजीत कुमार यादव ने किया। कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को इस क्लब में शामिल किया जाएगा एवं छात्रों को जागरूक किया जाएगा। इसमें छात्रों क...