नोएडा, जुलाई 25 -- नोएडा, संवाददाता। डीएवी स्कूल में शुक्रवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के बच्चों को प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इसी के साथ छात्रों द्वारा एक प्रेरणादायक प्रस्तुति पर्यावरण बचाओ विषय पर रखी गई। गीत, नृत्य, नाटक एवं एक विशेष बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट फैशन शो के माध्यम से जल, वृक्ष और पृथ्वी संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने संदेश दिया कि छोटी-छोटी आदतें-जैसे प्लास्टिक का प्रयोग न करना, पानी की बचत करना और पेड़ लगाना-हमारे पर्यावरण को बचाने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं उद्यान विभाग निदेशक आनंद मोहन रहे। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या उपासना शर्मा उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...