कोडरमा, दिसम्बर 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में शनिवार को पाठ्य-सहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत विविध रचनात्मक और कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनकी सृजनात्मक सोच व आत्मविश्वास को सुदृढ़ करती हैं। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी खेल और कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कंगारू रेस, लेमन-स्पून रेस, हर्डल रेस और फ्रॉग रेस जैसी मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इसके अलावा क्रिसमस ट्री निर्माण और अन्य सृजनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका पी. बी. खड़ंगा, कृति कुमारी और लक्क...