धनबाद, नवम्बर 29 -- जोड़ापोखर। डीएवी स्कूल, बनियाहीर में शुक्रवार को वर्ग शिशु से लेकर वर्ग दूसरी तक के छात्रों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का समयोजन था। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी सम्मिलित हुए। बच्चों के लिए स्वेटर, जूता पहनना, म्यूजिकल चेयर, गुब्बारा आदि खेलो का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सैय्यद एजाज अहमद ने उपस्थित छात्रों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी अति आवश्यक हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका निर्मला डंगा, शारीरिक शिक्षा की शिक्षिका अरुंधति मिश्रा, पंकज कुमार दुबे आदि का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...