बोकारो, जनवरी 26 -- डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में वार्षिक खेल दिवस परवाज़ एक नई उड़ान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीओ चास प्रांजल ढाडा,विशिष्ट अतिथि बीएसएल जीएम मीनम मिश्रा,बी एस जयसवाल व ब्रह्मदेव प्रसाद ने झंडोत्तोलन कर किया l कार्यक्रम का उद्घाटन मशाल ज्योति से किया गया। इस अवसर पर बालवाटिका 1,2,3 के लिए बैलून ब्लास्ट रेस, कप एंड बॉल रेस, फ्रॉग रेस, बैलेंसिंग द बॉल, सैक रेस, गेट रेडी फॉर द स्कूल, स्किपिंग रेस, बॉल ऑन द ट्रैक, ओक्टोपस रेस खेल से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...