बोकारो, जुलाई 3 -- बुधवार को सेक्टर 4 स्थित डीएवी स्कूल में हरित दिवस का आयोजन हुआ। छात्रों ने तरह-तरह के एक्शन सॉन्ग, समूह गान, बैनर, पोस्टर, कार्ड और एक्टिविटीज के द्वारा बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्य किए। प्राचार्य एसके मिश्रा ने कहा कि सही मायने में ग्रीन डे सेलिब्रेशन प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक प्रयास है। बच्चे अपने जीवन में हरे रंग के महत्व को समझें। वृक्ष हरे होते हैं और सभी मनुष्यों, पशु-पक्षियों का जीवन वृक्ष पर ही आधारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...