बोकारो, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के आगमन के साथ ही विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन और प्रसन्नता के लिए तैयारियां जोर-जोर से होने लगती हैं। डीएवी सेक्टर-4 में गुरूवार को इस पावन मौके को अत्यधिक स्मरणीय बनाने के लिए शिक्षिकाओं द्वारा रुचिकर व आनंददायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बाल गीत और नर्सरी राइम्स पर शिक्षिकाओं ने एक्शन के साथ प्रस्तुति दी जो बच्चों को बहुत भाया। बच्चे भी जोश में संग-संग नाचते गाते और तालियां बजाते रहे। शिक्षिकाओं द्वारा प्रार्थना सभा का भी संचालन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने कहा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बालदिवस बच्चों को समर्पित एक विशेष उत्सव है। जिसका मकसद बच्चों को स्नेह ,प्यार और सम्मान देन...