धनबाद, दिसम्बर 14 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में चारों सदनों के बीच शनिवार को अंतरसदनीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। कड़े मुकाबले में सीवी रमन सदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 अंक प्राप्त कर विजेता का स्थान हासिल किया। वहीं विवेकानंद सदन ने 13 अंक अर्जित कर उपविजेता बना। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थिंयों में नवीन मिर्धा, अभिनव गौतम, पवन कुमार सिंह, रितेश हालदार, सतेंद्र कुमार, कृष्णा पासवान, क्षितिज कुमार, आदित्य कुमार, चिरंजीत, आयुष कुमार, संस्कार, अभय, सौम्यदीप पॉल, अमेश ठाकुर, प्रिंस राज, आलोक मरांडी, अनुज गौतम, अनिमेष कुमार, सत्यम, अनुज रजक, मो मुशाहिद, यश राज, देवराज महतो, आरव सिंह, अंकित चौधरी, रोहन गुप्ता, पुष्पम, अभिजीत, , अयान, पार्थो, आदर्श कुमार एवं देव गोराई शामिल रहे। विजेता एवं उपविजेता सदन को पुरस्कृ...