सहरसा, मई 20 -- सहरसा। नगर निगम क्षेत्र के हटिया गाछी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए रविवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। दो दिवसीय समर कैंप में कक्षा 3 से 7 तक के 400 से अधिक छात्र छात्राओं ने उत्साह से इसमें भाग लिया। जिसमें जूडो कराटे, योग, संगीत कला, हस्तकला, शिल्प कला एवं शास्त्रीय नृत्य के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खेल जैसे शतरंज, खो-खो का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक के तौर पर जूडो कराटे के विख्यात अंतरराष्ट्रीय ब्लैक बेल्टर व राष्ट्रीय मेडलिस्ट इफ्तखार राही, चिंटू चंदन, कौस्तुबा, जुली जॉर्ज, अखिलेश झा करणदीप सिंह एवं मीनू कुमारी ने अपना-अपना योगदान दिया। प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि हर एक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी रहती है। जिसको सीखने की ललक बच्चों में रह...