जामताड़ा, अप्रैल 20 -- डीएवी विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 'क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में एलकेजी में शुभोजीत मंडल प्रथम, सना फरहीन द्वितीय और सान्वी यादव तृतीय एवं यूकेजी में तृषा सान्वी टुडू प्रथम, मोहम्मद अली जान द्वितीय और प्रीति स्मिता दास तृतीय स्थान पर रहे। वहीं प्रथम और द्वितीय कक्षा में प्रभा सोरेन प्रथम, आराध्या कुमारी द्वितीय एवं सायंतिका दास तृतीय स्थान पर रहे। जबकि पीयूष राज कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके अलावे तृतीय से चतुर्थ वर्ग के लिए आयोजित 'अंग्रेजी काव्य पाठ प्रतियोगिता में आद्या प्रथम, आरव और अमरेश विश्वनाथन द्वितीय, अभिज्ञान तथा ऋतुवन राज तृतीय स्थान पर रहे। पांचवीं से सातवीं कक्षा के लिए आ...