बोकारो, दिसम्बर 24 -- गोमिया। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को गणित दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्य श्री तन्मय बनर्जी के निर्देशानुसार गणित शिक्षक सुभाष कुमार मिश्रा, संतोष कुमार झा, बैजनाथ कुमार साव, विमल गोराई व छाया चौधरी ने कई कार्यक्रम तैयार किए। सातवीं के छात्र मनोहर कुमार मिश्रा और वेद श्री वर्णवाल ने क्रमशः हिन्दी और अंग्रेजी में रामानुज पर अपने विचार रखे। वरिष्ठ गणित शिक्षक सुभाष कुमार मिश्रा ने रामानुजन के जीवन के अनछुए पहलुओं का उद्घाटन किया। वहीं तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के बीच गणित रेस का आयोजन किया गया। छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के बीच गणित क्विज का आयोजन विमल गोराई और बैजनाथ कुमार साव ने कराया जिसमें चारों सदनों के बच्चों ने भाग लिया। विजेताओं में प्रि...