बोकारो, सितम्बर 6 -- गोमिया, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया की प्रातः कालीन सभा में शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने योग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक व सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में शामिल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। योग प्रतियोगिता के संयोजक अजमल हुसैन ने अपने छात्र छात्राओं को तैयार किया था। सड़क सुरक्षा अभियान से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व क्विज के संयोजक मुकेश कुमार ने सौरभ कुमार, कैलाश प्रजापति, छाया चौधरी, नेहा रानी व कविता कुमारी के साथ मिलकर प्रतियोगिता आयोजित की। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में अमित राज, अनामिका कुमारी, आदित्य पासवान, शौर्य मिहिर, अनूप कुमार, आरुष सिंह, आयु गुप्ता, कार्तिक मुंडा, मुदस्सिर अंसारी, तुषित कुमार, कहकशां परवीन व पल्लवी...